regd

भविष्य की योजनाऐं


जामियातुल कादरिया एजुकेशनल सोसायटी की भविष्य की कुछ महत्वपूर्ण योजनायें हैं जिनको पूरा करने के लिए सोसायटी के सभी सदस्य वचनबद्ध और अनवरत प्रयासरत्न हैं। जिनमें निम्न योजनायें बहुत जल्द शुरू होकर अंजाम तक पहुंचने वाली हैं -

1. राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध होना।

2. जामिया कैम्पस में आलीशान क़ादरी मस्जिद की स्थापना।

3. जामिया कैम्पस में हज़रत अबू हुरैरा(रज़ि.अल्लाहो अनहो) और हज़रत अनस(रज़ि.अल्लाहो अन) के नाम से नये हास्टल की स्थापनां

4. जामिया कैम्पस में ही हज़रते साअद (रज़ि.अल्लाहो अनहो) के नाम से एक अस्पताल की स्थापना।

5. जामिया कैम्पस में इमामे आज़म अबु हनीफा (रज़ि.अल्लाहो अनहो) के नाम से एक और पुस्तकालय की स्थापना के साथ उसके लिए एक अलग इमारत।

6. जामिया कैम्पस में जामिया के स्टाफ के लिए अलग फैमिली क्वार्टर की स्थापना।

7. जामिया कैम्पस पानी की सुचारू व्यवस्था हेतु पानी की एक बड़ी टंकी की स्थापना।

8. जामिया कैम्पस के आस-पास के क्षेत्र में छोटे-बड़े मदरसों को स्थापित करना जिससे आस-पास के गरीब परिवारों के बच्चों को भी शिक्षित किया जा सके।

9. जामिया कैम्पस में जामियातुल कादरिया एजुकेशनल सोसायटी के अन्तर्गत एक औद्यौगित प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करना।

फोटो गैलरी