regd

परिचय


यह संस्था हिन्दुस्तान के उत्तर प्रदेश राज्य के मशहूर जिला बरेली शरीफ की तहसील बहेड़ी के कस्वा रिछा के रिछा स्टेशन नैनिताल रोड पर स्थित है। यह एक पूर्णतया इस्लामिक सेन्टर है। इसकी स्थापना मौलाना सगीर अहमद जोखनपुरी, तहसील बहेड़ी जिला बरेली द्वारा सन् 1985 में की गयी है। यह लगभग 54 बीघा क्षेत्रफल में बना व बसा हुआ है।

इसकी संपत्ति पूरी तरह से संस्था अलजामियातुल कादरिया एजुकेशनल सोसाईटी के नाम से दर्ज व रजिस्ट्रीकृत है। इसमें उर्दू, अरबी, फारसी, अंग्रेजी व कम्प्यूटर आदि सभी विषय की शिक्षा दी जाती है। यहां तालीम हासिल कर छात्र/छात्रायें भारत व अन्य देशों में अपने इल्म व फन की रोशनी फैला रहे हैं और इसका नाम रोशन व जीमल कर रहे हैं।

इसमें छात्र और छात्राओं दोनो की अलग-अलग क्षेत्र में पढ़ाई की जाती हैं उसकेे विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग भवनों व कमरों को सृजित किया गया है। इसकी संरचना भविष्य में एक विश्वविद्यालय के प्रारूप पर की गयी है जिसमें अलग-अलग हिस्से शिक्षा से सम्बन्धित अलग-अलग कार्य को अंजाम देते हैं।


फोटो गैलरी